होबार्ट , नवम्बर 02 -- भारत से तीसरे टी 20 मुकाबले में पांच विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि उनकी टीम ने शायद 20 रन कम बनाये।

मार्श ने प्रेजेंटेशन में कहा, ''हमने शायद 20 रन कम बनाए, हमें अधिक रन बनाने का कोई रास्ता ढूंढना होगा। मुझे इंटेंट देखकर काफ़ी अच्छा लगा। ख़ासकर जिस तरह से टिम डेविड ने शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद रन बनाए। स्टॉयनिस ने अपने अनुभव का प्रदर्शन किया, इस मुक़ाबले से हमारे पास अभी भी काफ़ी सकारात्मक पहलू हैं।

पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित