ग्रेटर नोएडा , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाले दो युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीड़ित से लिए गए एक लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किए।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीनों मिलकर अपने आस पास क्षेत्र में स्थित सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से किसी अविवाहित व्यक्ति को ढूंढते हैं, इसके बाद गिरोह में शामिल युवती उस व्यक्ति से संपर्क करते हैं और अपने जाल में फंसाते हैं। जिसके कुछ समय बाद युवती द्वारा लोभ लुभावनी बातें करते हुए शादी के नाम पर पैसों की मांग करते है।
पुलिस पीड़ित की शिकायत के बाद इन लोगों की तलाश में लग गई। गठित की गई टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आज गैंग के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीड़ित के एक लाख 90 हजार रूपए बरामद किए।
पुलिस पकड़े लोगों के खिलाफ संबंधित प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित