मुरैना , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक युवक को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिकरौदा निवासी अजय शर्मा ने अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने का एक वीडियो व फोटो फेसबुक और इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर कई बार अपलोड किया था। पुलिस ने कल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पहले युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया ओर फिर उसकी पहचान होने के बाद उसे एक होटल से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित