हरिद्धार , नवंबर 09 -- उत्तराखंड में हरिद्धार जिले के कोतवाली मंगलौर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली में दर्ज मुकदमा हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आमखेड़ी निवासी देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित