प्रताप गढ़ , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ जिले में कुंडा पुलिस ने हत्या के आरोपी तनवीर उर्फ मिल्की और उसके भाई शोहराब एवं एक नाबालिग को रविवार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दो लाइसेंसी असलहा कारतूस और लाठी डंडा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात बच्चों में हुए विवाद को लेकर कोतवाली कुंडा के सरियावा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान गुड्डू के बड़े बेटे एहतेशाम उर्फ साहिल एवं छोटे बेटे फुरकान को पड़ोसियों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से फुरकान की मौत घटना स्थल पर हो गई थी और एहतेशाम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज प्रयाग राज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार मवई बायपास से पकड़े गए आरोपी तनवीर एवं सोहराब पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है स्थित नियंत्रण में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित