बांदा , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की हत्या के आरोपी उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि पांच नवंबर की रात्रि गुरेह गांव निवासी प्रेमचंद को उसके दोस्तों ने गुरेह गांव बाईपास चौराहा बुलाया। वहां शराब की दुकान के पास किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। जिसके चलते उसके दोस्त बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी प्रांजल और अर्दली बाजार मोहल्ला निवासी सत्यम ने लाठियों से पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल प्रेमचंद को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे इटावा जिले के पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान 9 सितंबर को प्रेमचंद्र की मृत्यु हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित