श्रीगंगानगर , जनवरी 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में घमूडवाली थाना क्षेत्र में गांव नरसिंहपुर बारनी की एक गौशाला में स्थापित खुली जेल से हत्या के मामले में सजा काट रहा एक बंदी फरार हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खुली जेल के प्रहरी हापूराम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर फरार हुए बंदी काशीराम निवासी रामांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को हापूराम ने बताया कि नरसिंहपुर की गौशाला में चल रही खुली जेल में रविवार को अपराह्न चार बजे बंदिया की गिनती की गई तो काशीराम मौजूद नहीं था। उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया, वहीं उसकी तलाश भी की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने कुछ समय तक काशीराम के वापस जेल में आ जाने का इंतजार किया लेकिन जब वह नहीं आया तो सोमवार को मामला दर्ज करा गया। थाने में रिपोर्ट दे दी गई।

जेल सूत्रों के अनुसार काशीराम को हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। उसे नियमित जेल से खुली जेल में अपनी बाकी की सजा काटने के लिए 27 अप्रैल 2023 को भेजा गया था। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित