मुरैना , दिसंबर 12 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में एक विवाहित युवती की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने के मामले का शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को बानमौर के शिक्षा नगर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक विवाहित युवती मालती गौड़ (55) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी मन्नालाल गौड़ को आज गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर युवती की हत्या के आरोप में मन्नालाल निवासी शहदपुर सूसानी थाना सुमावली को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने युवती की हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मृतका के साथ उसका चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, इसलिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हत्या की घटना के समय मृतका का पति बानमौर में एक निजी फैक्ट्री में काम करने गया था। जब कल शाम वापस घर लौटा तो उसकी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और वह मृत पड़ी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और आज इसका खुलासा किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित