बारां , दिसंबर 5 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता-सीसवाली रोड के रातडिया गांव के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान धारा सिंह (18) निवासी रायथल जिला बारां के रूप में हुई है। धारा सिंह अपनी मोटरसाइकिल से अंता कस्बे में अपने परिजनों को लेने आ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आते ट्रोले ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इससे धारा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित