बारां , जनवरी 01 -- राजस्थान में बारां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना एक से 31 जनवरी के तहत आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के परिसर में किया।
प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित, अनुशासित और जिम्मेदार यातायात व्यवहार को बढ़ावा देनाहै। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंवरलाल जनागल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर तोमर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए केवल कानून ही नहीं, बल्कि नागरिकों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना और मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाना जैसे नियम अपनाकर कई बहुमूल्य जानें बचायी जा सकती हैं। श्री तोमर ने उन्होंने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस महीने के दौरान आमजन को यातायात नियमों एवं सुरक्षित सड़क व्यवहार के प्रति जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित