झुंझुनू , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के भोड़की गांव के त्रिमूर्ति धाम के पास गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि धमोरा की ओर से भोड़की की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने पहले एक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी, इससे मोटर साइकिल सवार कैलाश सड़क किनारे जा रहे पुष्पेंद्र से टकराकर गिर गया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रोंं ने बताया कि उसी दौरान वहां से गुजर रहा एक अन्य वाहन कैलाश को रौंदता हुआ निकल गया। इससे कैलाश की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल पुष्पेंद्र को गुढ़ागौड़जी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनू भेज दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की। फरार वाहन और चालक की पहचान के लिए भोड़की गांव के सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित