उदयपुर , दिसंबर 23 -- राजस्थान के उदयपुर में वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल मेहता का मंगलवार को निधन हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वर्गीय मेहता के पार्थिव शरीर को उनके डोरे नगर स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम सिटी सहित अन्य अधिकारियों ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

शाम को जिला प्रशासन की निगरानी में स्वतंत्रता सेनानी काअशोक नगर मोक्ष धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित