शिवपुरी , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिले की अमोला एवं करेरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से लाखों की स्मैक बरामद हुई है।

कल देर शाम की गई इस संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के पास से 56 लाख रुपए की लगभग 280 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद निवासी निलेश लोधी (26) के रूप में हुई है। उसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।

आरोपी आदिवासी बस्ती के पास स्मैक बेचने के लिए घूम रहा था। उसके विभिन्न राज्यों के स्मैक तस्करों से संबंध होने का भी पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित