हरिद्वार , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी बदमाश को आखिरकार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जावेद अवैध स्मैक तस्करी में संलिप्त था और पुलिस को लगातार चकमा देकर इधर-उधर छिपता फिर रहा था।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली मंगलौर में 27 फरवरी 2024 को स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21(सी)/29 के तहत ज्ञान आलम सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने उस समय ज्ञान आलम को 262 ग्राम स्मैक और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी जावेद फरार हो गया था।

आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा। उसके फरार होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने जावेद को आज गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित