नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट अपनी बेड़ा विस्तार की योजना को आगे बढ़ाते हुए इसी महीने एक वाइड-बॉडी एयरबस ए340 विमान वेट लीज पर लेगी।

वेट लीज में विमान के साथ पायलट और केबिन क्रू भी लीज पर विमान देने वाली कंपनी के ही होते हैं। विमान के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।

कंपनी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह लीज समझौता एयरलाइन की विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उसने बताया कि यह विमान इस महीने के अंत तक भारत पहुंच जायेगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह में उसके परिचालन में शामिल होने की उम्मीद है।

इस विमान को एक साल से भी अधिक समय तक रखने की योजना है। पहले इस विमान का संचालन वेट लीज पर किया जायेगा और बाद में उसे डैम्प लीज में बदला जायेगा जिसमें स्पाइसजेट अपना केबिन क्रू रख सकेगी।

स्पाइसजेट एक और वाइड-बॉडी ए340 विमान को पट्टे पर लेने के लिए भी बातचीत कर रही है। इससे पहले एयरलाइंस ने हाल ही में दो अलग-अलग समझौतों में 18 बोइंग 737 विमानों को वेट लीज पर शामिल करने के समझौते किये थे। इनमें चार बोइंग 737 मैक्स विमान भी शामिल हैं, जो अक्टूबर 2025 से बेड़े हिस्सा बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित