मुंबई , नवंबर 26 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को 89.2275 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा मंगलवार को 6.75 पैसे टूटकर कारोबार की समाप्ति पर 89.2275 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपया आज 1.25 पैसे की गिरावट में 89.24 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सीमित दायरे में रहा। बीच कारोबार में यह ऊपर 89.18 रुपये और नीचे 89.28 रुपये प्रति डॉलर तक गया। अंत में गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजारों में रही एक प्रतिशत से अधिक की तेजी से रुपये को समर्थन मिला। वहीं, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में रही तेजी ने रुपये पर दबाव बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित