श्रीगंगानगर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ रोड बाईपास पर संत निरंकारी भवन के नजदीक एक कबाड़ स्टोर में कल देर रात आग लगने से काफी नुकसान हो गया।

दमकल सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रात करीब पौने 11 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग कबाड़ स्टोर में लगी थी। आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था।

दमकल कर्मियों ने बताया कि कबाड़ स्टोर में कई प्रकार की पुरानी तारें रखी हुई थीं। ज्यादातर तारों को ही नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आसपास रखें कुछ अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित