चेन्नई , नवंबर 15 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि यह परिणाम भारत चुनाव आयोग की लापरवाही भरी कार्रवाइयों और गलत कामों को नहीं सही नहीं ठहराता है।
श्री स्टालिन ने जनता दल (यू) के दिग्गज नेता की निर्णायक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए श्री नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने युवा राजद नेता तेजस्वी यादव की उनके अथक अभियान के लिए भी सराहना की। उन्होंने एक्स पर लिखा ''बिहार चुनाव 2025: सभी के लिए सबक। मैं वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को उनकी निर्णायक जीत के लिए बधाई देता हूँ और बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।'' उन्होंने लिखा, ''चुनाव के नतीजे कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक और वैचारिक गठबंधन, स्पष्ट राजनीतिक संदेश और अंतिम मतदान तक समर्पित प्रबंधन को दर्शाते हैं।''द्रमुक अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के जोशीले प्रचार अभियान की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इंडिया महागठबंधन नेतृत्व संदेश को समझेगा और उभरती चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करेगा। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''मैं तेजस्वी यादव के अथक अभियान की भी सराहना करता हूँ। इंडिया महागठबंधन के नेता अनुभवी राजनेता हैं जो संदेश को समझने और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक योजना बनाने में सक्षम हैं।''उन्होंने चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, "इस चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग के कुकृत्यों और लापरवाह कार्रवाइयों को नहीं धो सकते। चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा अपने सबसे निचले स्तर पर है। इस देश के नागरिक एक मज़बूत और निष्पक्ष चुनाव आयोग के हक़दार हैं, जिसके चुनावों के संचालन से उन लोगों में भी विश्वास पैदा हो जो जीतते नहीं हैं।"तमिलनाडु में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कटु आलोचक श्री स्टालिन बिहार को भाजपा की प्रयोगशाला बता रहे हैं, जहाँ भाजपा को फ़ायदा पहुँचाने के लिए एसआईआर के ज़रिए अल्पसंख्यकों और दलितों को बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। द्रमुक ने राज्य में एसआईआर को रोकने के लिए शीर्ष न्यायालय का भी दरवाज़ा खटखटाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित