मुंबई , दिसंबर 02 -- मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसटीपीएल) में विलय पूरा करने की घोषणा की । विलय के बाद नयी कंपनी जियोस्टार इंडिया के नाम से जानी जायेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 14 नवंबर 2024 को विलय के प्रस्ताव की जानकारी दी थी।
एसटीपीएल के पास 'स्टार' ब्रांड है और वह समूह की कंपनियों को इसके इस्तेमाल के लिए लाइसेंस देता है। जियोस्टार रिलायंस के मीडिया व्यवसाय और वॉल्ट डिज़्नी के भारतीय व्यापार के नवंबर 2024 में हुए विलय के बाद बना संयुक्त उद्यम है। संयुक्त कंपनी 8.5 अरब डॉलर की थी।
जियोस्टार भारत का अग्रणी मीडिया और मनोरंजन प्लेटफॉर्म है। इसने जुलाई-सितंबर की तिमाही में 7,232 करोड़ रुपये का राजस्व और 1,322 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसने फरवरी 2025 में दो प्रमुख ओटीटी मंच 'जियोसिनेमा' और 'डिज़्नी स्टार' के विलय के बाद जियो-हॉटस्टार लॉन्च किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित