बैतूल , जनवरी 14 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील में प्रशासन ने एक निजी स्कूल भवन पर जेसीबी से कार्रवाई करते हुए उसके एक हिस्से और सामने बने शेड को ध्वस्त कर दिया।

ग्राम ढाबा का यह वही भवन है, जिसे लेकर स्कूल संचालक नईम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। मंगलवार शाम ये कार्रवाई भैंसदेही एसडीएम अजीत मरावी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और राजस्व अमले की मौजूदगी में की गई।

प्रशासन का कहना है कि संबंधित निर्माण अतिक्रमण की श्रेणी में आता है और पंचायत की अनुमति के बिना किया गया था। इसी आधार पर भवन के एक हिस्से को हटाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से गांव में तनाव का माहौल बन गया और मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

स्कूल संचालक नईम ने दावा किया कि उसने अपनी निजी भूमि पर करीब 20 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का निर्माण कराया था, जहां नर्सरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई शुरू करने की योजना थी। दावा है कि भूमि का व्यावसायिक डायवर्शन पहले से स्वीकृत है और पंचायत से एनओसी भी ली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित