भरतपुर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में करौली के हिंडौन सिटी में शुक्रवार सुबह स्कूल जाते समय बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से करीब 30 विद्यार्थी घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह महुआ रोड पर वृंदावन रिसोर्ट के समीप सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बस में सवार छात्र -छात्राओं और चालक -परिचालक सहित करीब 30 विद्यार्थी घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर हिंडौन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दुलीचंद अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। घटना की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित