रायसेन , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी के कस्बा बम्होरी में स्कूल जाती बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं अपमानजनक हरकत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह स्कूल जाते समय स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास राजेश लोधी एवं ऋतिक लोधी उनका पीछा करते है और बुरी नीयत से अश्लील कमेंट करते हुए गाने गाकर परेशान करते है। बालिकाओं की रिपोर्ट पर थाना बम्होरी में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित