नयी दिल्ली , जनवरी 29 -- सरकार ने गुरुवार को लोक सभा में बताया कि देश भर में 16 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है।
जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रश्न के उत्तर में बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने की योजना के तहत कार्य प्रगति पर हैं और इसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने अपने संसाधनों से राज्य के प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य हाथ में लिया है और यह बहुत सफल रहा है।
श्री पाटिल ने भाजपा के परषोत्तम रूपाला के सवाल के जवाब में बताया कि राजकोट क्षेत्र में जल संबंधी जरूरतों को देखते हुए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की बहुत किल्लत थी, जिसे केन्द्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से दूर कर लिया गया है।
जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ग्राम सभाओं के माध्यम से विकास की योजनायें स्थानीय स्तर पर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी उपाय किये जा रहे हैं।
आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने भाजपा के अरुण कुमार सागर के सवाल के जवाब में बताया कि उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में गरीबों को 21 लाख से अधिक आवास उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में गरीबों के लिए 25481 आवास स्वीकृत किये गये हैं। देश भर में शहरी क्षेत्रों में गरीबों को एक करोड़ 22 लाख से अधिक आवास उपलब्ध कराये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित