मुंबई , दिसंबर 07 -- अभिनेता नितिन बाबू का कहना है कि सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में उनका निभाया चिराग का किरदार उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।
सोनी सब का शो पुष्पा इम्पॉसिबल दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है और अब कहानी एक नए, गहन और रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सात साल के बड़े लीप के साथ, दर्शकों को चिराग का एक और गहराई वाला रूप देखने को मिल रहा है, जिसे अब नितिन बाबू निभा रहे हैं।
नितिन बाबू ने लीप के बाद पहले से स्थापित किरदार को निभाने और चिराग की नई पहचान गढ़ने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा,जब मुझे चिराग का रोल ऑफर हुआ, मेरी पहली प्रतिक्रिया उत्साह और जिज्ञासा का मिश्रण थी। "मैंने सोचा, यह मज़ेदार चुनौती होने वाली है, और मुझे सच में खुशी हुई कि मुझे उसे निभाने का मौका मिल रहा है।"नितिन बाबू ने कहा, चिराग एक समर्पित राजनीतिक पार्टी सदस्य है, जिसके अंदर शक्ति और जिम्मेदारी का गहरा भाव है। वह प्यार करने वाला और वास्तव में मददगार है, लेकिन कभी-कभी उसकी टोन बाहरी दुनिया को रूखी या सीधी लग सकती है। लेकिन इस सख़्ती के पीछे एक बेहद दयालु, वफ़ादार और लवर-बॉय जैसी पर्सनैलिटी छिपी है। वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करता है और सही चीज़ों के लिए मजबूती से खड़ा रहता है।कभी भी ऐसी चीज का समर्थन नहीं करता जिसे वह गलत मानता हो।
नितिन बाबू ने कहा, आने वाले एपिसोड्स में दर्शक बहुत सारे भावनात्मक उतार-चढ़ाव, नए संघर्ष और रिश्तों में चौंकाने वाले मोड़ देखेंगे। चिराग ऐसी चुनौतियों का सामना करेगा जो उसकी ताकत और दिल दोनों की परीक्षा लेंगी। लीप के बाद की कहानी वही आत्मा लेकर चलती हैपरिवार के रिश्ते, मजबूत मूल्य और ढेर सारे दिल छू लेने वाले पल, बस अब दांव और भी बड़े हैं।
पुष्पा इम्पॉसिबल, सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित