मुंबई , दिसंबर 10 -- ्रसिद्ध गुजराती फिल्म अभिनेत्री दीक्षा जोशी का कहना है कि वह सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में अपने किरदार दीप्ति के संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण पक्ष से सबसे ज्यादा जुड़ती है। सोनी सब का लोकप्रिय शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' अपनी प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों के दिलों में लगातार जगह बनाए हुए है। सात साल के महत्वपूर्ण लीप के बाद अब कहानी अपने प्रिय किरदारों के जीवन के नए और प्रभावशाली पड़ावों को सामने ला रही है। इसी सफर में जुड़ रही हैं प्रसिद्ध गुजराती फिल्म अभिनेत्री दीक्षा जोशी, जो पहली बार हिंदी टेलीविजन पर दीप्ति के रूप में नजर आएंगी।एक ऐसा किरदार जो अधूरी कसक, मातृत्व भावनाओं और परिवार के प्रति नए संकल्प के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है।
दीक्षा जोशी ने बताया कि उन्हें पुष्पा इम्पॉसिबल की ओर क्या आकर्षित किया और दर्शक इस नए अध्याय में क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा,जब मुझे पहली बार दीप्ति के बारे में बताया गया, तो मुझे तुरंत लगा कि मैं उसे समझ सकती हूँ और उससे जुड़ सकती हूँ। यही वजह थी कि मैंने इस किरदार को तुरंत हाँ कहा। उसमें एक नरमी है, एक सहानुभूति है, जो मुझे बहुत परिचित लगी। मैं हमेशा से सोनी सब और हैट्स ऑफ प्रोडक्शन्स के साथ काम करना चाहती थी, इसलिए यह मेरे लिए बेहद खास अवसर था। पुष्पा इम्पॉसिबल पहले से ही एक स्थापित और सराहा जाने वाला शो है, और मेरे लिए अपनी हिंदी टीवी यात्रा की शुरुआत ऐसे शो से करना सही समय पर लिया गया सही निर्णय लगा।
दीक्षा जोशी ने कहा,दीप्ति के संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण पक्ष से मैं सबसे ज्यादा जुड़ती हूँ। वह हर बात को गहराई से महसूस करती है, और मैं भी ऐसी ही हूँ। लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है उसकी मजबूती,भावनात्मक उथल-पुथल, अपराधबोध और जिम्मेदारियों के बीच खुद को संभाले रखने की उसकी क्षमता। वह जो आंतरिक दृढ़ता दिखाती है, वही गुण मैं अपने जीवन में और विकसित करना चाहूँगी। इस मायने में दीप्ति मेरे लिए परिचित भी है और प्रेरणादायक भी।
दीक्षा जोशी ने कहा,दर्शकों के लिए आगेदीक्षा जोशी ने कहा, जबरदस्त रोमांच आने वाला है! कादंबरी-जुगल ट्रैक बहुत दिलचस्प होगा, और शास्त्री ट्रैक भी उतना ही रोमांचक। इसके अलावा राशि की सगाई और उससे जुड़ी खुशियाँ जल्द शुरू होने वाली हैं। यानी ढेर सारे रंग, खुशियाँ और भरपूर ड्रामा!पुष्पा इम्पॉसिबल, सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित