सोनभद्र , जनवरी 26 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा मोड़ के पास सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पुलिस वाहन में सवार क्षेत्राधिकारी (सीओ) पिपरी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि खाड़पाथर निवासी अस्पताली देवी (55) सोमवार दोपहर अपने पति और बच्चों के लिए खाना लेकर मुर्धवा मोड़ जा रही थीं। उनके पति का वहां होटल है। महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थीं। इसी दौरान सीओ पिपरी हर्ष पांडेय अपने सरकारी वाहन से गुजर रहे थे। सामने से अचानक एक ट्रक आ जाने पर वाहन चालक ने बचाव के प्रयास में गाड़ी बाईं ओर मोड़ दी, जिससे सड़क किनारे चल रही महिला वाहन की चपेट में आ गई। इसके बाद पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर लगभग आठ फीट गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में महिला की मौके पर ही गंभीर चोटें आईं, जबकि वाहन में सवार सीओ पिपरी हर्ष पांडेय, चालक अवधेश कुमार और गनर दिलीप कुमार घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से हिंडालको चिकित्सालय पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने अस्पताली देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीओ पिपरी और चालक अवधेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। गनर दिलीप कुमार का इलाज हिंडालको अस्पताल में चल रहा है।

एसपी ने बताया कि दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक अवधेश कुमार को हल्का फ्रैक्चर हुआ है। अन्य घायल खतरे से बाहर हैं और बेहतर उपचार के लिए उन्हें ट्रॉमा सेंटर बीएचयू, वाराणसी भेजा गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित