सोनभद्र , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में पन्नूगंज थाना क्षेत्र में मात्र दस बिस्सा जमीन के विवाद में छोटे पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने बताया की बकवार गांव निवासी अमरनाथ ने बुधवार को सुबह दस बिस्सा जमीन के विवाद में अपने पिता70वर्षीय लालधारी यादव की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक लालधारी के दो पुत्र थे और उन्होंने अपने दोनों पुत्रों को दस दस बिस्सा जमीन दिया था। लालधारी दस बिस्सा जमीन अपने पास रखा हुआ था जिसे लेकर विवाद चल रहा था। मृतक लालधारी वर्तमान में अपने बड़े पुत्र बैजनाथ के साथ रहता था।
बुधवार को सुबह छोटा पुत्र गुजरात से घर लौटा था। छोटे पुत्र को शंका थी की कहीं पिता दस बिस्सा जमीन बड़े भाई को ना दे दे। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर छोटे पुत्र अमरनाथ कुल्हाड़ी से अपने पिता को मारना शुरू किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता लालधारी को जिला अस्पताल भेजवाया जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद छोटा पुत्र घर से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गयी है और मामले की जांच में जुट गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित