सोनभद्र , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को पहाड़ी धंसने से हुए खनन हादसे की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया की 15नवंबर को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग वर्क्स के पत्थर खदान में ड्रिलिंग के दौरान पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें सात मजदूरों की दबकर दुःखद मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में थाना ओबरा पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम व एसआईटी की जांच शुरू की गयी।
जांच के बाद पुलिस टीम ने पत्थर खदान के कार्यरत माइन्स मैनेजर अनिल कुमार झा, माइन्स स्टाफ अजय कुमार व गौरव सिंह और माइन्स मेठ चन्द्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
श्री वर्मा बताया कि माइन्स मैनेजर की नियुक्ति खान सुरक्षा निदेशक लखनऊ द्वारा की जाती है। माइन्स मैनेजर खनन क्षेत्र के खनन कार्य, सुरक्षा व जोखिम की पुरी रिपोर्ट खान सुरक्षा निदेशक को भेजते हैं। इनके द्वारा खदान में ड्रिलिंग एवं विस्फोटक मानकों में हो रही अनियमितताओं की जानकारी खान सुरक्षा निदेशक लखनऊ को नहीं दी गयी।
उन्होंने बताया की मजदूरों के नीचे खदान में कार्य से मना करने के बावजूद खदान मालिक व ठेकेदारों के दबाव में उन्हें काम करने के लिए कहा गया। माइन्स मैनेजर एवं मेट ने इस गंभीर जोखिम की जानकारी न तो अपने उच्चाधिकारियों को दी और न ही कार्य को रोकने का प्रयास किया। एसआईटी जांच में यह भी पाया गया कि मानक से अधिक ड्रिलिंग किए जाने के कारण खदान की संरचना कमजोर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप पत्थर का विशाल हिस्सा अचानक ढह गया और उसके नीचे दबकर सात मजदूरों की मृत्यु हो गई। जनपद पुलिस द्वारा इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है तथा जांच निरंतर प्रगति पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित