कोटा , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में अपरिहार्य परिचालनक कारणों से कोटा मंडल से होकर संचालित होने वाली सोगरिया-बरौनी-सोगरिया पूजा स्पेशल ट्रेन के चार फेरे अस्थायी रूप से निरस्त किए गए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ जैन ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05211 बरौनी-सोगरिया पूजा विशेष को छह दिसम्बर से 27 दिसम्बर (चार फेरे) निरस्त किया गया है। इसी प्रकार, वापसी दिशा में संचालित गाड़ी संख्या 05212 सोगरिया-बरौनी पूजा विशेष को सात दिसम्बर से 28 दिसम्बर ( चार फेरे) निरस्त किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित