चंडीगढ़ , दिसंबर 25 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में सुशासन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। इन पहलों का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पारदर्शी, तेज, सरल और नागरिक-हितैषी बनाना है, ताकि आम जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के समयबद्ध रूप से मिल सके।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की महत्वाकांक्षी डिजिटल परियोजनाओं और पोर्टलों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इनमें मानव संसाधन विभाग का कार्यकाल सुरक्षा पोर्टल शामिल है, जिससे कर्मचारियों से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा अवसंरचना-अपर्याप्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने के लिए आवेदन पोर्टल शुरू किया गया, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और निवेशकों को सुविधा होगी।

इसके अतिरिक्त, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रेस विज्ञप्ति प्रबंधन प्रणाली (पीआरएमएस) और ऑनलाइन प्रेस मान्यता पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। इन प्रणालियों से मीडिया से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता आएगी और सूचना का आदान-प्रदान अधिक व्यवस्थित एवं तेज होगा। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग द्वारा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के त्वरित पंजीकरण प्रणाली की भी शुरुआत की, जिससे व्यापारियों को सरल और शीघ्र पंजीकरण की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल तकनीक के माध्यम से सरकार जनता के और अधिक करीब पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि इन पहलों से न केवल सरकारी कार्यप्रणाली में दक्षता बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों का समय और संसाधन भी बचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित