नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की बिक्री दिसंबर 2025 में 37 प्रतिशत बढ़कर 21 लाख टन पर पहुंच गयी।

महारत्न कंपनी की यह किसी भी दिसंबर महीने में सबसे अधिक बिक्री है। पिछले साल दिसंबर में उसने 15 लाख टन इस्पात की बिक्री की थी।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह प्रदर्शन सेल द्वारा ग्राहकों को समय पर डिलीवरी देने पर फोकस करने की वजह से रहा। कंपनी हाल के दिनों में नये उत्साह के साथ ब्रांडिंग पहलों पर भी जोर दे रही है।

दिसंबर महीने के शानदार प्रदर्शन ने सेल को वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीने के दौरान अपनी विकास गति बरकरार रखने में मदद की है। अप्रैल-दिसंबर 2025 के दौरान कुल बिक्री 147 लाख टन तक पहुंच गयी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की 126 लाख टन की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित