सूरजपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अवैध लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त किए गएहै।

भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर तहसीलदार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पर्री स्थित एक अस्थाई गोदाम से नीलगिरी की लकड़ी से लदे दो ट्रक जब्त किए गए।

भाजपा नेता एवं शिकायतकर्ता संजय उर्फ बब्लू गुप्ता ने आरोप लगाया कि तस्कर बेखौफ होकर अवैध कटाई कर रहे हैं और धमकी देते हैं। उन्होंने बताया, "जब मना किया जाता है तो ये लोग साफ कहते हैं कि उनकी ऊपर तक पकड़ है। मैंने इसकी सूचना पार्टी के वरिष्ठ लोगों को भी दी थी।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब्त लकड़ी में कदम के पेड़ की लकड़ी भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित