सुल्तानपुर , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के लम्भुआ क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया।

पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने लखीमपुर खीरी के वांछित अपराधी तालिब उर्फ आज़म खां की घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण के लिये कहा मगर स्वयं को पुलिस से घिरा देख अपराधी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस बल ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभिलेखों के अनुसार, मृतक अपराधी तालिब उर्फ आज़म खाँ, पुत्र गफ्फार खाँ, निवासी ग्राम गौरिया, थाना फरधान, जनपद लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। उस पर 1,00,000 (एक लाख रुपये) का इनाम घोषित था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, अवैध शस्त्र और गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराएँ शामिल थीं।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ की पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में की गई है। घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित