सुपौल , अक्तूबर 25 -- बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाने के अन्तर्गत शनिवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एन एच 327ई पर सुपौल -पिपरा सड़क मार्ग पर आज सुपौल की ओर रहा एक ट्रक दीनापट्टी गांव के समीप सड़क के किनारे रखे हुए रेल पटरी बिछाने बाले स्लीपर की ढे़र से टकड़ा गया । इस टक्कर में ट्रक के चालक और खलासी की केविन में बूरी तरह फंस जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जेसीबी की मदद से चालक और खलासी के शवों को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशांत कुमार 21बर्ष और अंकित कुमार 22 बर्ष के रूप में हुई है, जो पटना जिले के रहने वाला थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित