सुपौल , जनवरी 20 -- िहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सितुहर गांव निवासी मोहित यादव का पुत्र राजदीप कुमार कुछ सामानों की खरीदारी के लिए मोटरसाइकिल से बसबिटटी चौक गया हुआ था। इस दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने राजदीप को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अपराधी उसे चार पहिया वाहन से लेकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने अपहृत युवक की मोटरसाइकिल बरामद की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहृत युवक की बरामदगी और अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
सूत्रों ने बताया कि अपहृत युवक के परिजनों की ओर से सदर थाने में आवेदन दिया गया है,जिसमें उसे जान से मारने की बात कही गई है ।
सदर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि चार पहिया वाहन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो गया है और जल्द ही अपहृत युवक की बरामदगी और अपराधियों को पुलिस गिरफ्त ले लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित