अहमदाबाद , नवंबर 19 -- सुदीप फार्मा लिमिटेड का 895 करोड़ रुपये का प्रारंभिक सर्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 नवंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसने अपने पहले आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये तय किया है। इसकी फेस वैल्यू एक रुपये है। कंपनी का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 21 नवंबर को खुलेगा और मंगलवार, 25 नवंबर को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 25 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उसके बाद 25 शेयरों के गुणांक में बोली बढ़ा सकते हैं। एंकर बुक गुरुवार को खुलेगी।

इस आईपीओ में 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सेलिंग शेयरहोल्डर्स 1,34,90,726 शेयर्स बेचेंगे। फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 75.8 करोड़ रुपये का उपयोग गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी-1 में प्रोडक्शन लाइन के लिए मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित