धर्मशाला , दिसंबर 11 -- हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल को "धोखे और अशांति का काला अध्याय" करार देते हुए कहा कि यह सरकार पर हर मोर्चे पर असफल है और जनता से किये गये वादों से मुकर रही है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य ने मौजूदा सरकार के शासनकाल में ऐसी "व्यवस्थागत विफलता" पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंडी में अपने हालिया कार्यक्रम में इस "पतन" का जश्न मनाया। राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए बड़े वादों को पूरा नहीं किया है और इसके बजाय लोगों पर बढ़ती महंगाई का बोझ डाल दिया है।

श्री शर्मा ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए कहा कि ड्रग नेटवर्क ने युवाओं पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। गोलीबारी की कई घटनाओं ने कानून-व्यवस्था में गंभीर कमियों को उजागर किया है। सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त लोगों और बेरोजगार युवाओं को अपने अधिकारों के लिये विरोध प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने सरकार पर अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, पटवार सर्कल, तहसील, स्कूलों और अन्य संस्थानों को बंद करने और हिमकेयर जैसी योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बंद होने से लाखों मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि "भारी कर्ज" लेने के बावजूद, सरकार ने कोई विकास नहीं किया है।

श्री शर्मा ने कांग्रेस प्रशासन को गरीबों के लिये "सबसे ज्यादा शोषणकारी" बताते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक मानदेय के वादे के नाम पर "धोखा" दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने "क्रूर और असंवेदनशील शासन" की छवि पेश करते हुए "फर्जी गारंटियों" का जश्न मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित