पटना , नवंबर 14 -- बिहार के सीवान विधानसभा सीट से राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मंगल पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 9370 मतों से पराजित किया।

भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय को 92379 मत मिले जबकि राजद के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 83009 मत प्राप्त हुये। भाजपा ने यह सीट राजद से छीनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित