सीतापुर , जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से सहारनपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार देर शाम एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक अज्ञात मवेशी से टकरा गई. जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ गाड़ी को नियंत्रण में लिया और अटरिया स्टेशन पर आकर ट्रेन रोक कर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। लगभग 20 मिनट बाद क्षतिग्रस्त आगे के हिस्से को अस्थाई रूप से बांधकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
अटरिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजय सिंह ने शुक्रवार देर शाम को बताया कि अटरिया रेलवे स्टेशन के पास नील गांव रेलवे क्रॉसिंग संख्या 39 ऑब्लिक सी के पास जब वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर जा रही थी, तभी एक अज्ञात मवेशी से टकरा गई .मवेशी भी घायल हो गया और वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ ट्रेन को कंट्रोल किया एवं अटरिया रेलवे स्टेशन पर क्षतिग्रस्त भाग को अस्थाई रूप से बांधा गया और आगे के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। मामले की जानकारी रेलवे के कंट्रोल रूम से अधिकारियों को दी गई। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित