सीतापुर , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में मंगलवार को सुबह की सैर पर निकले एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि ग्राम नवा महमूदपुर निवासी आकाश कुमार (22) आज सुबह फखरपुर घाट टहलने गये थे कि खाद से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इमलिया सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित