सीतापुर , जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की चपटे में आने से एक किशोर की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि बिसवां सिधौली मार्ग पर जाफराबाद निवासी कृष्ण पाल का पुत्र आयुष (12) अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर सड़क पर आ गया था। इस बीच एक ट्रक की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा करके उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक एवं ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित