सीतापुर , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कई थानों की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले छह अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 18 बैटरी सेल कीमत 4 लाख, एक बोरी में 48 किलोग्राम बैटरी निकाला सामान के साथ, तीन अवैध असलेह , पांच मोबाइल बरामद किए हैं। इन्होंने जिले में 9 बड़ी वारदातों को अंजाम देते हुए मोबाइल टावरों से बेटियों की चोरी की है। अभियुक्तों पर सीतापुर, हरदोई ,लखनऊ एवं बाराबंकी क्षेत्र में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने सोमवार देर शाम बताया कि काफी समय से मोबाइल टावर, ताला बंद घरों से यह लोग मोबाइल बैटरी चुरा करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में नरेंद्र उर्फ नंदा, हिमांशु मिश्रा, अभिषेक तिवारी, श्याम नारायण मिश्रा, हिमांशु शुक्ला एवं चांद मियां है। इन लोगों के पास से चार लाख रुपए कीमत की 18 बैटरी सेल, एक बोरी में 48 किलोग्राम बैटरी का रंगl चुरा, तीन तमंचे, घटना में प्रयोग करने वाले वाहन एवं पांच मोबाइल बरामद किए हैं।
सीतापुर जिले में इन्होंने कमलापुर ,मानपुर, रामकोट कई थानों में 9 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था, इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकार नगर विनायक भोसले, पुलिस क्षेत्राधिकार सिधौली कपूर कुमार के अलावा कमलापुर, रामकोट ,नगर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. आज इनको सीतापुर नगर क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस मामले की अभियोग दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित