टिहरी , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पीएसीएस) के कंप्यूटरीकरण कार्य की धीमी रफ्तार पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) टिहरी वरुणा अग्रवाल ने नाराजगी जताई है।
श्री अग्रवाल ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से सभी समितियों, शाखा प्रबंधकों और सहकारिता अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पीएसीएस से जुड़े डाटा अद्यतन, डेटा मेल-मिलान, दिन समाप्ति प्रतक्रिया, ई-ऑडिट और ई-पीएसीएस की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई।
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिन समितियों ने अब तक डेटा अपडेट और डेटा मेल-मिलान का काम पूरा नहीं किया है, उन्हें अगले तीन दिनों के भीतर हर हाल में कार्य समाप्त करना होगा।
इसके साथ ही सभी समितियों को 28 दिसंबर से पहले शत-प्रतिशत पीएसीएस कंप्यूटरीकरण पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में जिला सहायक निबंधक सुरेंद्र पल, महाप्रबंधक राहुल गैरोला, अपर जिला सहकारी अधिकारी नरेंद्रनगर, सभी शाखा प्रबंधक और समिति सचिव मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित