अलवर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में अलवर के समीप सिलीसेढ़ में देशी ठाठ होटल को नगर विकास न्यास (यूआईटी) प्रशासन ने शनिवार शाम वापस सील कर दिया।

पहले चार दिसम्बर को सील किया था, लेकिन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या तीन (एडीजे-3) ने होटल मालिक को राहत देते हुए 28 दिसम्बर तक सील हटाने के आदेश दे दिए थे। उसके बाद यूआईटी उच्च न्यायालय पहुंची तो न्यायालय ने वापस एडीजे को 12 दिसम्बर को सुनवाई करने के आदेश दिए, लेकिन इस दिन भी सुनवाई नहीं हुई और 15 दिसंबर की तारीख दे दी।

अब यूआईटी ने वापस होटल को सील कर दिया। हालांकि नगर विकास न्यास कि इस कार्रवाई के विरोध में होटल मालिकों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए थे, लेकिन नगर विकास न्यास ने उनके विरोध पर कोई ध्यान नहीं दिया और होटल को सील कर दिया।

यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक अधिकारी मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि देशी ठाठ होटल को वापस सील किया है। पहले सील किया तो न्यायालय ने सील खोलने के आदेश दिए थे। उसके बाद उच्च न्यायालय में आदेश खारिज हो गया था। उसके बाद सील के आदेश वापस किए गए हैं। आगे न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई होगी। अब देशी ठाठ होटल के दोनों द्वार, किचन और कार्यालय सब सील कर दिए गये हैं। कमरे इसलिए सील नहीं किए कि कमरे काफी संख्या में हैं। कुछ अन्य होटल के कमरे इसलिए सील किए थे वहां उनका निवास भी था। निवास सील नहीं किया तो कमरे सील किए थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित