रायपुर, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के निर्माणाधीन प्लांट में पिलेट्स यूनिट का हिस्सा ढहने से हुए बड़े हादसा पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री साय ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है। प्लांट प्रबंधन ने भी शोक जताते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में मजदूरों और उनके परिवारों के साथ हैं।

इस दुर्घटना में अब तक छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों अन्य घायल हैं और कुछ मलबे में दबे हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित