जयपुर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी) गुरुवार को सिरोही में भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को एक मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की एसआईयू इकाई को शिकायत की कि वह काॅलेज हाॅस्टल मेस का ठेकेदार है उसके बिल पास करने और कांट्रैक्ट को रिन्यू करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित