सिरसा , नवंबर 18 -- हरियाणा सरकार की ओर से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय में आगामी गुरुवार को विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली (सिरसा) द्वारा प्रात: 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों का मौके पर ही टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, एसएसटी-अंग्रेजी माध्यम), पीजीटी (अंग्रेजी), पीआरटी, चपरासी, ड्राइवर, रसोइया, कोच पदों के लिए चयन किया जाएगा।

मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। पीआरटी के लिए बीए/ या जेबीटी, टीजीटी के लिए बीए/बीकॉम/बीएससी व बीएड, तथा पीजीटी अंग्रेजी के लिए एमए/एमकॉम/एमएससी के साथ बीएड अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य आवश्यक जानकारी नियोजक द्वारा मेले के दिन मौके पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

रोजगार मेले में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो कापियां, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज़्यूमे, तथा पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लानी होंगी। अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण अभी नहीं हुआ है और वे मेले में आना चाहते हैं, वे पहले अपना पंजीकरण करवा कर पंजीकरण पत्र के साथ ही मेले में उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित