पन्ना , दिसंबर 05 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गुरुवार को सियार के हमले में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के दक्षिण वन मंडल के पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत पवई नगर के वार्ड क्रमांक 10 में यह घटना हुई। सियार के काटने से जुम्मन मोहम्मद और कमलेश कोरी घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।

वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सियार को नगर क्षेत्र से खदेड़कर जंगल की ओर भेज दिया, जिससे किसी भी तरह का भय या अफरा-तफरी का माहौल नहीं बन पाया। इस पूरी कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक बी. के. खरे, वनरक्षक रामजी गर्ग और सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वन मंडलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी क्षेत्र में सियार या अन्य जंगली जानवर दिखाई देने पर उन पर पत्थर न फेंकें और न ही उन्हें भगाने का प्रयास करें। बच्चों व पालतू पशुओं को अकेले न छोड़ें तथा शाम या रात के समय सुनसान क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। यदि किसी स्थान पर वन्यजीव दिखाई दे, तो तत्काल निकटतम वन विभाग कार्यालय को सूचित करें, ताकि उसे सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में भेजा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित