डेहरी आन सोन , दिसंबर 11 -- बिहार में रोहतास जिले के डेहरी स्थितपरीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी वरीय कोषागार पदाधिकारी, एक परीक्षार्थी और एक नकल कराने वाले व्यक्ति सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डेहरी 1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतुलेश झा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अशोक कुमार सिंह नाम का व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर पहुंचा और खुद को कथित वरीय कोषागार पदाधिकारी, पटना महेंद्रू में प्रशिक्षण केंद्र (कोचिंग सेंटर) बताते हुए केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था की जाँच करने लगा। इस दौरान उसने एक परीक्षार्थी की मदद करने कि कोशिश की। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को जब संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचनाअनुमंडल पदाधिकारी नीलेश कुमार को दी, जिनके निर्देश पर इंद्रपुरी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी आफिसर बने व्यक्ति तथा साथ में एक परीक्षार्थी जहानाबाद जिले के विकास कुमार, उसकी मदद के लिए पहुंचे संतोष कुमार यादव तथा उनकी स्कार्पियो गाड़ी के चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस परीक्षा में चोरी का प्लान बनाने वाला मास्टर माइंड अपराधी गोलू कुमार फरार होने में सफल रहा।
श्री झा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये अपराधियों को जेल भेज दिया है । उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड गोलू को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित