सिडनी , अक्टूबर 06 -- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार को हुयी गोलीबारी में कम से कम 20 लोग घायल हो गए जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन अन्य मामूली रूप से घायल हैं और 16 लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।

बयान में आगे कहा गया है कि किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले पश्चिमी सिडनी में लगभग 100 गोलियां चलाने के बाद एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी अंधाधुंध थी और पुलिस की गाड़ियों सहित गुज़रते वाहनों को निशाना बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित